विशेष श्रमिक स्पेशल रोडवेज बसों द्वारा चेन्नई ट्रेन से जालोर आये यात्रियों को गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया

*विशेष श्रमिक स्पेशल रोडवेज बसों द्वारा चेन्नई ट्रेन से जालोर आये यात्रियों को गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया*

एक आईना भारत

जालोर 7 जून। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विशेष श्रमिक स्पेशल बसों द्वारा रविवार को चेन्नई ट्रेन से जालोर पहुंचे श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया गया। इस ट्रेन से कुल 810 श्रमिक जालोर रेलवे स्टेशन पर उतरे। इनमें जालोर जिले में 221 तथा अन्य जिलों के 199 थे जिन्हें रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य स्थल घर तक पहुंचाया गया। 390 श्रमिक निजी वाहन से घर के लिए रवाना हो गये। 
        मुख्य प्रबंधक रोडवेज अशोक सांखला ने बताया कि जालोर जिले के 45 श्रमिकों को बागोड़ा, 35 सायला, 20 बागरा, 12 सांचौर, 40 भाद्राजून तथा 36 श्रमिकों को मोदरान भेजा गया है।
      इसी प्रकार जिले के बाहर के 41 श्रमिकों को कैलाश नगर सिरोही, 43 को सिरोही, 85 जावाल पहुंचाया गया है। उक्त कार्य में 12 रोडवेज बसों ने निःशुल्क सेवाएं दी।
और नया पुराने