*कोरोना हारा, मनीष जीता*
*पालडी जोड में खुशी का माहौल*
*बडे बुर्जुगों ने अपने नन्हें बेटे को आर्शिवाद दिया*
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
सुमेरपुर के निकटवर्ती पालडी जोड में कोरोना हारा और मनीष जीतकर घर लौटा । मनीष के गॉव में पहुंचते ही खुशी का माहौल छा गया । पाठनारायण मंदिर चौक में बडे बुर्जुगों ने अपने नन्हें बेटें को लाड प्यार के साथ आर्शिवाद दिया । गौरतलब है कि पालडी जोड़ के 6 साल के मनीष पुत्र रमेश कुमावत जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहां से लगभग 14 दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज छुट्टी देकर घर भेजा गया । नन्हें बेटे मनीष के गाँव में पहुंचते ही खुशी का माहौल व्याप्त हो गया । बडे बुर्जुगों ने आर्शिवाद देकर मंगल कामना की । जहां ग्रामीणों व समाजसेवीयों ने फुलहार पहनाकर लाड प्यार के साथ जोरदार स्वागत किया। और युवा और महिलाएं 6 वर्षीय मनीष घर आने की खुशी में ढोल की थाप पर झूम उठे पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया जब मनीष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उस समय इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था और जिस किसी के पास भी यह वीडियो पहुंचा था सब ने भगवान से यही प्रार्थना की थी कि इस छोटे से बच्चे को ठीक कर देना और सब की दुआएं काम आई इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे
Tags
sumerpur
