ग्रामीणों की मांग पर श्री बालाजी में रोडवेज बस रुकना हुई शुरू
एक आइना भारत
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया
नागौर
लॉकडाउन के पश्चात रोडवेज बसों का आवागमन शुरू होने के बाद पिछले कई दिनों से श्री बालाजी गांव में रोडवेज बसों के नहीं रुकने को लेकर कई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना रहता था रविवार को ग्रामीणों की मांग को लेकर रोडवेज प्रबंधक को श्री बालाजी में बस रुकवाने को लेकर अवगत कराया था जिसे लेकर रोडवेज प्रबंधक ने ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए श्री बालाजी में बस का संचालन रुकना शुरू कर दिया गौरतलब है कि प्रतिदिन श्री बालाजी से नोखा नागौर बीकानेर के लिए सैकड़ों यात्रियों का आवागमन रहता है रोडवेज प्रबंधक के निर्देशन अनुसार रोडवेज़ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की जायेगी नाम दर्ज कर अब यात्रा कर सकेंगे तथा पूर्ण रूप से सावधानी का भी ध्यान
रखना होगा रविवार से श्री बालाजी गांव में बसों का रुकना शुरू हुआ जिसे लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की केसरी चंद तापड़िया नरेंद्र कुमार गहलोत बजरंग लाल जोशी श्री बालाजी उपसरपंच हेमंत शर्मा जेठमल पंचारिया जमुना प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर रोडवेज प्रबंधक को अवगत कराया
Tags
nagaur