कोई टाइटल नहीं

खेत जुताई में जुटे धरती पुत्र

एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

उम्मेदपुर कस्बे समेत आस-पास के गांवों में  किसान इन दिनों मानसुन से पहले जुताई में जुट गये हैं
 प्री मानसुन की बारिश आने से   पचानवा सहित आसपास के गांवों मे किसान खेतो की जुताई कर रहे हैं
किसान नारायण मीणा व कुयाराम मीणा ने बताया की बारिश से पहले जुताई से फसल के बुवाई से पहले जरुरी हैं।अब बारिश आने पर सीधी बुवाई की जाएगी ।अबकी बार प्री मानसुन की बारिश होने पर खेतो की जुताई अच्छी हो रही है ।अब बारिश होने पर खेतो में मुंग,बाजरी,गुआर की सीधी बुवाई की जाएगी ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook