डोडियाली ग्रामपंचायत में नि:शुल्क गेहूं व चना वितरण शुरु

डोडियाली ग्रामपंचायत में नि:शुल्क गेहूं व चना वितरण शुरु
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
ग्राम पंचायत डोडियाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर शनिवार को सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चिन्हित अन्य विशेष परिवारों वह प्रवासियों को गेहूं व चना वितरण किए गए। वितरण के दौरान आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने निरीक्षण किया तथा वहा पर कुछ समय उपस्थित रहे।  सावलाराम चौधरी ने वितरण के दौरान माक्स व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी पालन करने को कहा गया तथा गेहूं प्रति युनिट दस किलो व प्रत्येक राशन कार्ड पर दो किलो चना वितरण के दौरान स्थानीय पीईईओ  तगाराम घांची, कोर कमेटी सदस्य कपूराराम मीणा, वार्डपंच हमीरसिंह बालोत, बीएलओ ताराराम मीणा, कनिष्ठ सहायक गणेश यादव, पंचायत सहायक इंद्र सिंह मोरुआ, लाखाराम डोडियाली , राणुसिंह आलावा , विसाराम आलावा सहित  मौजूद थे ।
और नया पुराने