माण्डवला में मनरेगा श्रमिकों को लू एवं तापघात से बचाव की दी जानकारी



एक आईना भारत


जालौर जिले के  माण्डवला कस्बे के नरेगा कार्यस्थल राजाराम सरोवर तालाब खुदाई कार्य का आज सरपंच और वार्ड पंचों द्वारा निरीक्षण किया गया।
  भामाशाह वार्ड पंच  विजय राज जैन सुरेश कुमार जैन और संतोष देवी जैन द्वारा श्रमिकों को शीतल नींबु पानी पिलाया गया। 
श्रमिकों को बताते हुए सरपंच सोहन लाल गर्ग ने कहा कि शरीर मे पानी अपर्याप्‍त होने पर भीषण गर्म वातावरण मे लू व ताप घात की संभावना ज्यादा होती है।
अगर सिर का भारीपन एवं सिरदर्द होता है और अधिक प्‍यास लगे एवं शरीर मे भारीपन के साथ थकान महसूस होने लगे,जी मचलना, सिर चकराना  बेहोशी जैसी स्थिति होने पर  तापघात की प्रबल संभावना रहती है। 
लू व तापघात से प्रायः कुपोषित बच्‍चे, गर्भवती महिलाओ, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित होते है , इसलिए विशेष सतर्कता बरते। 
ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल परमार ने श्रमिकों से गर्मी को देखते हुए अपने निर्धारित टास्क को समय पर पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया और कहा जितनी जल्दी हो सके अपना टास्क पुर्ण करें । 

वार्ड पंच कमला देवी प्रजापत और रेणुका वैष्णव ने महिला श्रमिकों से उनकी समस्याओं की बारे में जानकारी ली। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पवनी देवी वैष्णव ने श्रमिकों को गर्मी के इस दौर में अपने नन्हे बच्चों को गर्मी से कैसे बचाया जाए जानकारी दी।
 इस दौरान उपसरपंच जालमसिह वार्ड पंच भगवानाराम मेघवाल, भैराराम मेघवाल, रमेश कुमार मेघवाल रोजगार सहायक गोविंद सिंह मौजूद थे।
और नया पुराने