बैंकों के बाहर भीड़,सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना

बैंकों के बाहर भीड़,सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना 
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित 

सिवाना - प्रदेश सहित देशभर में दिनों-दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने और सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव के लिए, अन्य नियमों की पालना की अपील के बावजूद लोग उक्त महामारी से बचाव को लेकर भारी लापरवाही बरत रहे हैं । जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। पिछले करीब दो माह से शहर के समस्त सरकारी बैंकों के बाहर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जमा करवाई गई राशि निकालने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। शहर के एस बी आई बैंक मोकलसर रोड़ व एस बी आई बैंक बस स्टैंड रोड़ पर बैंक के बाहर‌ सवेरे 9 बजें से ही लम्बी लाइन लग जाती है। पैसे निकालने की जल्दबाजी में उक्त लोग एक दूसरे से चिपके हुए खड़े रहते हैं। उक्त लोगों में कोरोना वायरस का कोई भय नजर नहीं आ रहा है। हैरत तो यह कि बैंक प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है और न हीं कोई पुलिस - प्रशासन की तरफ से व्यवस्था नजर आ रही है।ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण को लेकर सरकारी प्रयास विफल साबित नजर आ रहे हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ सकता है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook