बारिश में झूम उठे छोटे बच्चे
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
पाचोटा पूरे दिन गर्मी की उमस रही और लोगों के पसीने छूट रहे थे लेकिन शाम के समय जैसे ही थोड़ी थोड़ी बारिश होने लगी छोटे बच्चे नहाने से अपने आप को नहीं रोक पाए और बारिश का पूरा आनंद लिया लोगों का कहना है कि इतनी भयंकर गर्मी है बारिश थोड़ी ज्यादा हो जाती है तो थोड़ी ठंडक मिलती
Tags
Panchota