नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों को कोविड़ 19 की जानकारी देकर किया जागरूक
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के अंतर्गत बेदाना खुदॅ में मंगलवार को नरेगा कार्य स्थल पर कोविड़ टीम व विधिक सेवा ने दी कोरोना वायरस के तहत जानकारी देकर जागरूक किया गया है । ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के कोविड़ टीम के उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेद्रसिंह शेखावत व कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी ने नरेगा श्रमिकों को बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा गया है व मास्क लगाकर कार्य स्थल व घर पर भी कार्य करने के लिए कहाँ गया । वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना द्वारा महात्मा गाँधी नरेगा योजना के कार्य करने वाले नरेगा श्रमिकों को श्रमिक हितों के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान की गईं । वहीं नरेगा श्रमिकों को समय पर शुबह 6:00 बजे तक कार्य स्थल पर पहुंचने के लिए कहाँ गया व वहीं जितना कार्य करोगे उतना ही दाम मिलेगा । वहीं श्रमिकों को भवन निर्माण, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, शुभ शक्ति योजना में पंजीयन करवाने की विधि के बारे में तथा पंजीयन हिताधिकारी की बालिग बेटियों को उधमिता से सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि ओर मजदूर के श्रमिक हिताधिकारी पंजीयन करवाकर आॅनलाईन ड़ायरी बनवाने पर ही ये सुविधाएँ व सहायता मजदूरों को मिल सकती है वही वतॅमान समय में देश में चल वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बचाव एवं मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाने की हिदायत दी गई वहीं घर पर व नरेगा कार्य स्थल पर साबुन से हाथ साफ करके भोजन करना चाहिए व घर पर साफ सफाई का पुरा ध्यान रखना चाहिए व । नरेगा कार्य स्थल पर छाया ,पानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य बिमारीयों की दवाइयाँ भी मेटो के पास पाई गई इस अवसर पर पटवारी पुष्पेद्र सिंह शेखावत व विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना, व ग्रामपंचायत कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी , मेट वषाॅ देवी बाराड़ा, संगीता, मुलाराम बाराड़ा उपस्थित थे ।
Tags
ummedpur