हरजी में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हरजी  में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


  हरजी   में      एक दिया शहीदों के नाम
आज हरजी नगर में युवाओं व नागरिकों द्वरा मल्लीनाथ जी मंदिर प्रांगण में चीन द्वरा भारतीय जवानों को धोखे से हमला करके उसका मुहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए   सीमा  के रक्षकों को दिप प्रज्वलित करके व दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की 
इस मौके पर राहुल व्यास,रणजीत सिंह ,दिनेश पुरोहित, जितेंद्र सिंह,विक्रम सिंह, योगेशदास,दिलीप दास, हितेश घांची, लक्की वैष्णव,अमित शर्मा, चेतन पुरोहित,किशन,विनय,धर्मेंद्र, अमित रावल,जॉली पुरोहित,अशोक पुरोहित,ललित पुरोहित, प्रतीक पुरोहित,जितु पुरोहित,सहित ग्रामवासी व युवा उपस्थित थे
और नया पुराने