कथा वाचिका के सानिध्य में पेड़ लगाकर
पर्यावरण दिवस व सत्संग कर कबीर जयंती मनाई
लगाऐ छोटे-बड़े एक दर्जन पेड़, बताया पर्यावरण का विशेष महत्व
नागौर। भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट ने शुक्रवार को प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के सानिध्य में पर्यावरण दिवस व महान संत कबीर दास की 643 वीं जयंती मनाई।
कथा प्रभारी हरेंन्द्र गोड़ ने बताया की देवी ममता ने धार्मिक एकता के प्रतीक महान संत कबीर दास के चित्रपट्ट के समक्ष पुष्पमाला पहनाकर, पुष्प अर्पित कर, दिपक जलाकर व सत्संग कार्यक्रम रख उनको याद किया।
इस दौरान उपस्थित सभी भक्तोें को देवी ममता ने बताया कि संत कबीर दास भक्ति काल के ऐसे कवि है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार के कार्यों में लगा दिया। संत कबीर ने रामानन्द महाराज से राम नाम का मन्त्र लिया व रामानन्द के 12 प्रमुख शिष्यों में से एक थे।
संत कबीरदास कर्म प्रधान कवि थे, कबीर ने कहा '' जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाहीं। प्रेम गली अति साँकरी, जामें दुइ न समाहिं।। इसका उल्लेख उनकी रचनाओं में देखने को मिलता है। समाज को उन्होंने भक्ति का मार्ग दिखाया, जिसमें गुरू का महत्व सर्वोपरि है।
कथा प्र्रभारी ने बताया की देवी ममता ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे एक दर्जन छोटे-बडे़ पेड़ लगाकर, बड़े पेड़ों में पानी का टेंकर डलवाया, पानी डालने हेतु पेड़ों के मिट्टी के गट्टे बनवाये व 11 तुलसी के पौधे वितरण किये।
महावीर सिटी व आसपास के खेतों में बनजारा जाति के महिलाएँ पेड़ों को काट कर के ले जाति हैं खासकर खेजड़ी के पेड़ो को तने से ही काट कर ले जाने से 2 दर्जन कटे हुए पेड़ों पर तक्तीयाँ लगाई कृपया पेड़ों का नाश न करें। देवी ममता ने सत्संग में बताया कि महाभारत में भीष्म पितामह युधिष्टर को कहते है जो व्यक्ति वृक्ष लगाते है, उनके लिए वह वृक्ष पुत्र के समान होते है, उन्हीं वृक्षों के कारण वह व्यक्ति परलोक में स्वर्ग तथा अक्षय लोकों को प्राप्त करता है इस प्रकार विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर सभी भक्तों को पर्यावरण का महत्व समझाया।
इस कार्यक्रम के दौरान कथा मिड़ीया प्रभारी कंचन पंचारिया, श्रवण बिश्नोई, रमेश बिश्नोई, राजू काला, रामचंद्र ज्याणी, डुंगर राम राड़, मगनाराम सियाग इत्यादि उपस्थित थे।
-- Prakash Indlia
Vishnu Transit Pass
Head Offfice:- Ramji Ka Gol Barmer
(Raj.)
+91-9829878982,+91-9414418982,
Disclaimer :
This email communication may contain privileged and confidential information and is intended for the use of the addressee only.If you are not an intended recipient you are requested not to reproduce, copy disseminate or in any manner distribute this email communication as the same is strictly prohibited. If you have received this email in error, please notify the sender immediately by return e-mail and delete the communication sent in error. Email communications cannot be guaranteed to be secure & error free and VISHNU TRANSIT PASS is not liable for any errors in the email communication or for the proper, timely and complete transmission thereof.
Tags
nagour