एक आईना भारत बिजरोल खेड़ा
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
सांचौर ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल की शिक्षा समिति की बैठक गुरुवार शाम को गुरुकुल परिसर में सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परम् पूज्य दीनदयाल महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में गत सत्र समीक्षा तथा आगामी सत्र हेतु योजना पर विमर्श किया गया। बैठक में नए सत्र से नवीन प्रवेश प्रक्रिया पर जोर दिया गया एवं विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
शिक्षा समिति की इस बैठक में परम् पूज्य दीनदयाल महाराज सहित शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष व सांचौर बीडीओ तुलछाराम जी राजपुरोहित , सचिव जोगाराम , कोषाध्यक्ष शांतिलाल जाजूसन , आशाराम जी , खंगाराराम खिरोड़ी , जानुरामजी गांव खिरोड़ी , कनकराज , हकमाराम डॉ. उत्तम राजपुरोहित भीनमाल मेहता हॉस्पिटल सांचोर, घमाराम राजपुरोहित , जगदीश राजपुरोहित, बाबुलालजी राजपुरोहित खिरोड़ी ,प्रधानाध्यापक त्रिकमाराम राजपुरोहित बिजरोल खेड़ा , श्रवणसिंह राजपुरोहित इन्द्राणा , मोतीलाल , प्रवीणकुमार राजपुरोहित गणपतसिंह राजपुरोहित खिरोड़ी आदि प्रबुद्धजन , समाजसेवी उपस्थित थे।
Tags
sanchor