सांसद ने महामण्डलेश्वर व नन्दा कामधेनु से लिया आशीर्वाद

सांसद ने महामण्डलेश्वर व नन्दा कामधेनु से लिया आशीर्वाद

एक़ आइना भारत 
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया 

नागौर।
 विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में राजस्थान के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। 
महामण्डलेश्वर ने सांसद गहलोत को साफा व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सांसद के साथ नागौर विधायक मोहनराम चैधरी,पूर्व सभापति बिरंदीचंद सांखला, विद्याभारती के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत,इत्यादि सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। 
सांसद ने नन्दा कामधेनु की पूजा अर्चना कर पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया।
और नया पुराने