ऑन लाईन वर्चुअल सम्मेलन में सोजत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक लिया भाग
सोजत रोड। सोजत विधानसभा क्षेत्र के रायपुर,अटपडा व चाडवास मण्डल का वर्चुअल सम्मेलन मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l इस वर्चुअल सम्मेलन को राज्यसभा के सांसद रामकुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की देश की बागडोर सशक्त नेता नरेंद्र मोदी के हाथो मे है केंद्र मे भाजपा सरकार के कार्यकाल मे कश्मीर मे धारा 370 को हटाना,राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना,नागरिकता कानून मे संशोधन,ट्रिपल तलाक़ कानून हटाना जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है l इस सम्मेलन मे जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दिया l जिला महामन्त्री व रैली जिला संयोजक मोहन लाल जाट ने अतिथियों का परिचय देते हुए वर्चुअल रैली के महत्व पर प्रकाश डाला l सम्मेलन मे आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष व सम्मेलन प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने किया।जबकि संचालन आई टी सेल जिला संयोजक मुकेश नाबारिया ने किया l इस सम्मेलन मे चाडवास मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, अटपडा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह किसान, रायपुर मण्डल अध्यक्ष बंशी लाल भाटी, सोजत मण्डल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी, मीडिया जिला प्रभारी गिरीश अग्रवाल,श्याम पुरी, हरीश सीरवी, विनोद गुर्जर, मनीष श्रीमाली, गंगा सिंह, कमल व्यास, राकेश पंवार सहित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई l
Tags
sojat