बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, तीन ट्रेक्टर टोली जब्त
रिपोर्ट पदमा राम
मोदरान | मोदरान चौकी की ओर से लगातार कारवाही की जारही है कोटकास्ता नदी में से अवैध बजरी खनन करते हुए जालोर पुलिस अधिक्षक हिम्मत अभिलाष टोक के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जालोर उप अधिक्षक भीनमाल लाभुराम चौधरी निर्देश अनुसार थाना अधिकारी पुलिस थाना रामसीन छतर सिंह देवड़ा के नेर्तत्व में मोदरान चौकी इंचार्ज एसआई प्रकाश चन्द कॉन्स्टेबल चंदु कुमार धीरज सिंह राकेश पुनिया रमेश चन्द नेकीराम मय जाब्ता द्वारा गस्त के दौरान सरहद बोरटा व बासड़ा धनजी में बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर टोली अवैध बजरी खनन करते हुए जब्त कर चौकी में मोदरान में रखा रख खड़े किये गए ।
Tags
modran