विधायक मदन प्रजापत को मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मांग

विधायक मदन प्रजापत को मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मांग

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-       (निस.)अखिल भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा मांग करती है कि राजस्थान के प्रजापत समाज के बाड़मेर जिले के पचपदरा विधासनभा से ओ.बी.सी. सीट से दूसरी बार जीतने वाले मदन प्रजापत को राजस्थान सरकार के मंत्रीमण्डल में शामिल करने के लिए अखिल भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव रामचन्द्र प्रजापति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर मांग की है कि ऐसे  सर्वसमाजी विधायक को कांग्रेस सरकार में अवश्य शामिल करने की मांग की है।
अखिल भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव रामचन्द्र प्रजापति ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान में प्रजापत समाज के सभी कार्यकर्ता आज कांग्रेस सरकार के साथ है फिर भी एक विधायक जो ओ.बी.सी. सीट पर जीत कर आया है जिसका राजस्थान में ओ.बी.सी. सीट पर जीतने में दूसरा स्थान है ।
अत: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील है कि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को हो रहे मंत्रीमण्डल विस्तार में कैबीनेट मंत्री बनाकर अच्छे प्रशासन की प्रशंसा करावें।
और नया पुराने