ग्रामीणों ने नवनियुक्त राज्यसभा सांसद का स्वागत किया

एक आईना भारत सिरोही 

@ Hitesh kumar rawal


कालन्द्री | जैतावाडा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को रेवदर विधानसभा प्रत्याशी रहें तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद बनने नीरज डांगी का जयपुर उनके आवास पर जाकर माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया । माँ सेवा ट्रस्ट के राजेश जैन के नेतृत्व में भूरा भाई चौधरी कोटडा, मुकेश कुमार संत जेतावाडा, मोहन सिह राठोड  जेतावाडा, राजेश कुमार जैन जेतावाडा आदी मौजूद रहें । इस दौरान डांगी ने माॅ सेवा ट्रस्ट परिवार के सदस्यों से आत्मियता से मुलाकात कर क्षेत्र की जानकारी ली । साथ ही समाजसेवी प्रवीणभाई जैन व पिंगल निलपेश आदी ने डांगी को राज्य सभा सांसद बनने पर बधाई दी ।
और नया पुराने