*पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित*
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
प्रशंसा पत्र मय नगद पुरस्कार के आदेश किये जारी
जालोर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर की अपराध शाखा में पदस्थापित हैड कानिस्टेबल बरकतखान मेहर व कानिस्टेबल प्रकाश कुमार द्वारा क्राईम इन इंडिया वर्ष 2017 एवं 2018 तथा दुर्घटनात्मक मौत एवं आत्महत्या वर्ष 2016, 2017 एवं 2018 की संपूर्ण सूचना अल्प समय में तैयार कर नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो, नई दिल्ली को समय पर उपलब्ध कराने में परिश्रम, लगन एवं कर्तव्यनिष्ठा से सराहनीय कार्य किया जिसके कारण भगवानलाल सोनी, महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर द्वारा दोनों पुलिस अधिकारियों को हौसला अफजाई हेतु प्रोत्साहित कर प्रशंसा पत्र मय नगद राशि ₹250 पारितोषिक स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया है। पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर द्वारा उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए जाने के आदेश की सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष द्वारा भी इन्हे पृथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
Tags
jalore