ललित कुमार प्रजापत बने अध्यक्ष
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के निकटवर्ती हरजी श्री काकड़वाल भैरुजी युवा संगठन के नवीन कार्यकारिणी का अध्यक्ष बनाया गया ललीत प्रजापत ने कहां की मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिसमें मंदिर निर्माण और संगठन को मजबूती और समाज का सर्वागीण विकास प्राथमिकता रहेगी प्रजापत ने इस अवसर पर 42 गांव का काकड़वाल भेरुजी मोरवाल पट्टी समाज का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गांव आने पर प्रजापत का स्वागत किया गया इस मौके पर दशरथ सिंह संजय नामा हीराराम देवासी रुपाराम सेन राहुल दीपक संग्राम देवासी बाबू देवासी दिनेश सुथार जगदीश माली प्रीतम सिंह राव एवं कई लोग उपस्थित रहे
Tags
agarwari