उपसरपंच मेड़तिया ने चिकित्सालय में की वेट मशीन भेंट
एक आईना भारत /भारत
पाली: खौड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया ने वेट मशीन भेंट की | इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनलाल प्रजापत ने उप सरपंच मेड़तिया का आभार जताया| इस मौके पर डॉ. मोहनलाल प्रजापत, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, रविंद्रसिंह मेड़तिया, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, मेल नर्स बुधाराम अगलेसा आदि मौजूद रहे|
Tags
pali