टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का नेतृत्व करने पर राजूराम व शशिकांत को पाली कलेक्टर ने किया सम्मानित
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली: बिठुडा पिरान् मे कार्यरत शारीरिक शिक्षक राजूराम खौड व शशिकांत शर्मा को ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट खेल में राजस्थान टीम का नेतृत्व करने पर पाली जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा सम्मानित किया गया| इसको लेकर शिक्षकों को बधाई का दौर जारी है | शारीरिक शिक्षक राजूराम मूलत खौड गांव के है |राजुराम पिछले 4 वर्षों से नेशनल टीम के चयनकर्ता भी हैं|
Tags
pali