खौड बालिका छात्रावास में किया कूलर भेंट
समाजसेवी राठौड ने छात्रावास में किया कूलर भेंट
----------------------------------------
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:खौड कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्रावास अधीक्षक सुमन चारण की प्रेरणा से सोमवार को समाजसेवी सुरेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा छात्रावास में कूलर सेट भेंट किया | छात्रावास अधीक्षक सुमन चारण ने समाजसेवी राठौड़ का आभार जताया| इस दौरान उप सरपंच मालमसिंह मेड़तिया ने छात्रावास मे संचालित व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की| वही कोविड- 19 वैश्विक महामारी में सुमन चारण द्वारा किये गए सेवा कार्य को लेकर शिक्षकों ने प्रशंसा की | इस मौके उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, समाजसेवी सुरेंद्रसिंह राठौड, संस्था प्रधान भंवर कंवर, वार्डन सुमन चारण, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, गजेंद्रसिंह, किरणसिंह चौहान, व्याख्याता हरीश व्यास, फूलचंद मालवीय, शिक्षिका सुंदरलता मेघवाल आदि ग्रामीण मोजुद रहे|
Tags
pali