शुभम शर्मा बने इकाई अध्यक्ष

शुभम शर्मा बने इकाई अध्यक्ष

चाकसू/अशोक प्रजापत     चाकसू उपखंण्ड क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में जयपुर जिला देहात अध्यक्ष अरुण तिवारी की अनुशंसा पर तहसील चाकसू की टीम का विस्तार करते हुए खंड छांदेल में इकाई अध्यक्ष पद शुभम शर्मा एवं इकाई सलाहकार प्रमुख डॉ दिनेश शर्मा और महामंत्री हेमराज गुर्जर व मुकेश चौधरी, गणेश प्रजापत, को नियुक्त किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook