घर में सो रहे दम्पति पर भालू ने किया हमला,गंभीर हालात में कालन्द्री सीएचसी में करवाया भर्ती

दिवार फांद कर घर में घुसा भालू, डाॅ भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ कर बचाई जान 

एक आईना भारत सिरोही

@Hitesh kumar rawal 

कालन्द्री | निकट के जीरावल गांव में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे घर में सो रहे दम्पति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू दिवार फांद कर घर में घुस गया । जिससे घर में सो रहे प्रकाश वैष्णव पुत्र कालूदास वैष्णव व उसकी पत्नी जनक कुमारी पत्नी प्रकाश वैष्णव निवासी जीरावल पर अचानक भालू ने हमला बोल दिया ।जिससे वो दोनों गंभीर घायल हो गए। सिर , हाथ, ऑख, गर्दन, कमर तथा पीठ पर गंभीर चोट लगी तथा उसमें से खून निकलने लगा तो परिजन अचेत अवस्था में कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और सामान्य डिलेवरी करवाने व जहरीले जीव जंतु के काटने पर ईलाज के स्पेशलिस्ट डाॅ सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ कर दम्पति की जान बचाई । फिलहाल दोनों का ईलाज जारी हैं । दोनों के करीब तीन दर्जन से ज्यादा टांके आए हैं । फिलहाल दोनों का ईलाज जारी हैं और अभी उनका स्वास्थ्य सामान्य हैं ।रात को कालन्द्री सीएचसी में डाॅ भाटी ने करीब दस सामान्य और सफल प्रसव करवायें और जालोर सिरोही जिले के करीब सात तहसील की प्रसुता कालन्द्री आ रहीं हैं जिसमें सिरोही रेवदर शिवगंज जसवंतपुरा जालोर आहोर भीनमाल समेत दूर दूर से महिला मरीज कालन्द्री आ रहें है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook