आंगनवाडी केन्द्र पर पोषाहार को वितरित किया

आंगनवाडी केन्द्र पर  पोषाहार को वितरित किया 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
 उम्मेदपुर कस्बे में मंगलवार को आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं व बच्चोंओं को पोषाहार में दाल व गेहूँ वितरित किए ।ग्राम पंचायत उम्मेदपुर साथिन शकुलन्ता कंवर बालोत ने बताया की मोरु आंगनवाडी केन्द्र  पर पंजियन गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं सहित 7माह से 6वर्ष तक के बच्चो  को गेहूं व दाल का वितरण किया।तथा साथिन शकुलन्ता बालोत ने महिलाओं को बताया की  गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार में फल, दुध, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने की बात की  इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता गुलाबकुवर आशा शैलकंवर बालोत व साहिका लीलादेवी सहित मौजुद थे ।इसिप्रकार आगनवाडी केन्द्र एक पर भी आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा गोस्वामी आशा भवरी , साहिका उमरावकंवर ने भी पोषाहार वितरित किया इसिप्रकार उम्मेदपुर में भी आंगनवाडी केन्द्र दो पर आंगनवाडी कार्यकर्ता सरोज , आशा चन्दा देवी ,साहिका मंजुकंवर ने पोषाहार वितरित किया ।इसिप्रकार शकुलन्ता कंवर बालोत ने बताया की बेदाना गॉव में भी आंगनवाडी केन्द्र पर आंगनवाडी कार्यकर्ता पारसकंवर,आशा पुष्पादेवी के द्वारा पोषाहार वितरित किया तथा एएनएम वन्दना भाटी व सवीता कुमारी ने टीकाकरण भी किया इस मौके पर आरआई रताराम मीणा, पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, पंचायक सहायक कल्याणसिह मोरुआ, वार्ड पंच छतरसिह बालोत मोरुआ, वार्ड पंच रतीलाल मोरुआ, ईश्वरसिह मोरुआ,देवीसिह बेदाना, गुलाबसिह बेदाना, मुलाराम सहित ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने