मोरु गांव के किसानों के कपास की फसलो को टिड्डीयों ने पंहुचाया नुकसान
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
आहोर तहसिल के पटवार हल्का उम्मेदपुर के मोरु गांव में सोमवार को दोपहर चार बजे के आस-पास हजारो की तादात में टिड्डीयों का दल मोरु गांव के खेतों में अचानक पहुचा कई किसानों के खेतों में खड़ी कपास की फसलो को पहुंचाया नुकसान। पचानवा निवासी सुरेन्द्रसिह बालोत ने बताया की मेरा कृषि कुआं उम्मेदपुर पटवार हल्का के मोरु गांव आया हुआ है वहा पर अचानक दोपहर को बड़ा टिड्डीयों का दल खेतो में पंहुचा काशकार मागीलाल मीणा घर पे खाना खाने के लिए गया हुआ था काशकार मागीलाल वापिस आकर खेत में आकर देखा तो कपास की फसल को चौपट की हुई थी खेत में खड़ी पुरी छः बीघा में कपास के पौधे टिड्डीयों द्वारा नष्ट किया। ।किसान सुरेन्द्रसिह बालोत ने बताया की लॉकडाउन में खेत की जुटाई कर मंहगे भाव में खड़ाई, खाद, बीज खरीद कर एक महिने पहले कपास की फसल बुवाई की कपास की फसल भी अबकी बार मौसम व तापमान सही होने फसल भी अच्छी खड़ी थी लेकिन चन्द मिनटो में टिड्डीयों ने खेत में खड़ी कपास की फसलों को चौपट कर दी ।काशकार मागीलाल मीणा ने बताया की एक महिने से खेत में कपास की फसल की बुवाई, निराई, खुड़ाई की अबकी बार समय पर कपास की फसल की बुवाई करने से फसल अच्छी खड़ी थी ।लेकिन टिड्डीयों ने फसल को चौपट कर दी ।
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
आहोर तहसिल के पटवार हल्का उम्मेदपुर के मोरु गांव में सोमवार को दोपहर चार बजे के आस-पास हजारो की तादात में टिड्डीयों का दल मोरु गांव के खेतों में अचानक पहुचा कई किसानों के खेतों में खड़ी कपास की फसलो को पहुंचाया नुकसान। पचानवा निवासी सुरेन्द्रसिह बालोत ने बताया की मेरा कृषि कुआं उम्मेदपुर पटवार हल्का के मोरु गांव आया हुआ है वहा पर अचानक दोपहर को बड़ा टिड्डीयों का दल खेतो में पंहुचा काशकार मागीलाल मीणा घर पे खाना खाने के लिए गया हुआ था काशकार मागीलाल वापिस आकर खेत में आकर देखा तो कपास की फसल को चौपट की हुई थी खेत में खड़ी पुरी छः बीघा में कपास के पौधे टिड्डीयों द्वारा नष्ट किया। ।किसान सुरेन्द्रसिह बालोत ने बताया की लॉकडाउन में खेत की जुटाई कर मंहगे भाव में खड़ाई, खाद, बीज खरीद कर एक महिने पहले कपास की फसल बुवाई की कपास की फसल भी अबकी बार मौसम व तापमान सही होने फसल भी अच्छी खड़ी थी लेकिन चन्द मिनटो में टिड्डीयों ने खेत में खड़ी कपास की फसलों को चौपट कर दी ।काशकार मागीलाल मीणा ने बताया की एक महिने से खेत में कपास की फसल की बुवाई, निराई, खुड़ाई की अबकी बार समय पर कपास की फसल की बुवाई करने से फसल अच्छी खड़ी थी ।लेकिन टिड्डीयों ने फसल को चौपट कर दी ।
Tags
ahore