चाकसू व कोटखावदा क्षेत्रो में टिड्डीयों ने किया हमला

चाकसू व कोटखावदा क्षेत्रो में टिड्डीयों ने किया हमला

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

 चाकसू/अशोक प्रजापत-     (निस.)चाकसू क्षेत्र के आसपास गांवों में शुक्रवार सुबह ही टिड्डियों ने प्रवेश कर दिया। तुरंत प्रभाव से कृषि पर्यवेक्षक मदनलाल यादव ने निमोडिया,आकोडिया,छान्देल कलां,गणेशपुरा के किसानों को सूचना देकर टिड्डियों को भगाने के लिए अवगत कराया। दोपहर हवां चलने से कोटखावदा की तरफ चली जाने पर किसानों की चिंता बढ़ती हुई नजर आने लगी। किसानों ने बताया की प्रदेश में पहले ही कोरोना महामारी के फैलने से काफी नुकसान व परेशानी का सामना कर रहे हैं और इसी वक्त राजस्थान में चारों तरफ टिड्डियां फैल रही है जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं शुक्रवार को कोटखावदा क्षेत्र में भारी मात्रा में टिड्डी दल पहुंचा जिससे सब्जियां व फसलों का नुकसान हुआ। किसान मौके पर पहुंचकर खेतों में थाली बर्तन पिपे, ड्रम ढोल व अलग-अलग तरह की आवाजों से टिड्डियों को उड़ाने में लग गए। कई जगह फसलों को नुकसान पहुंचा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook