ग्रामीण क्षेत्र में सासंद पटेल के दर्शन दुर्लभ, फिर उनसे विकास की आस करना एक कल्पना है

चुनाव प्रचार में अधिकत्तर गांव में नहीं गये और मोदी के नाम पर चुनाव जीते 

तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते पर कोई काम की छाप नही छोड़ पाएं - जनता की आवाज

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल के कालन्द्री उपतहसील क्षेत्र के गांवो में दर्शन दुर्लभ है और लोग उनके दर्शन को तरस रहे हैं जब सांसद क्षेत्र में  दिखे ही नहीं तो लोग अपनी समस्या बताएं तो किसको बताएं । ज़रूर कभी कभार किसी कार्यक्रम व समारोह में शरीक होने के लिए सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय पर जरूर आते हैं बैंठक मिटिंग खत्म करके पुनः गंतव्य की और प्रस्थान कर देते हैं आखिर क्षेत्र के लोग अपनी समस्या सांसद को बताना चाहते हैं लेकिन उनके आजकल दर्शन दुर्लभ है और फिर उनसे विकास की आस करना एक कल्पना और सपना ही हैं । जनप्रतिनिधि के सबसे बड़ी जनता की जरूरत और फ़िक्र चुनाव में होती है वोट लेने के लिए फिर वोट मांगने तक  अधिकत्तर गांवों में सासंद नहीं गये और मोदी के नाम पर वोट मिल गये और चुनाव जीत गयें ।सांसद पटेल तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं लेकिन आज तक कोई ऐसा काम नहीं हुआ जिससे वो अपनी उपलब्धि बता सके । लोगों ने बताया कि की दर्जनो गावों में सासंद ने पांच से सात साल हुए लेकिन गांव में आने की जरूरत नही समझीं और जनता भगवान भरोसे हैं । जबकी जनता ने आस उमंग से उनकों वोट देकर भारी मतों से विजय दिलाई लेकिन सांसद जनता के सपनों पर खरे नहीं उतरे । आज भी सिरोही जिला पिछड़ा हुआ जिला है। जिला मुख्यालय को रेल सेवा से जोड़ने जिला मुख्यालय पर केन्द्रिय विधायक खोलने तथा जिले में ही लोगों को रोजगार मिले और जिले में औधोगिक विकास हो नये नये कारखाने खुले तथा जिले की भयंकर समस्या अधिकतर अकाल पड़ने की हैं जिससे जिले में जल स्तर घटा है और किसान व काश्तकार वर्ग परेशान हैं इस दिशा में भारत सरकार से मांग कर जिले में नहरों का जाल बिछा कर पानी उपलब्ध करवाने की कोशिश होनी चाहिए ताकी आम-जन को राहत और फायदा मिल सके साथ ही जिले में केन्द्र सरकार के सहयोग से पर्यटक उघान विकसित हो व सिरोही हवाई पट्टी से घरेलू हवाई सेवा जल्द प्रारंभ हो ताकी ज़िले के प्रवासीयो बंन्धुओ के साथ पर्यटकों को बढ़ावा मिल सके । क्षेत्र के दर्जनो गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं । बहुत से गांवो में पेयजल संकट बना हुआ है तथा बहुत से गांवो को डामर सड़क व यातायात का आजादी के पश्चात भी इंतजार है ।उक्त गांवो में पेयजल समाधान के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तत्काल डामर सड़क बनाई जाए साथ ही क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त बेस्वाद लोग पानी पीने को मजबूर हैं इस दिशा में प्रयास करने चाहिए ताकी जिले की जनता को राहत मिल सके ।सांसद पटेल को जनता ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतवाया हैं और अब सांसद को जनता के लिए काम करके जनता के दिलों में जगह बनानी चाहिए ताकी जनता को लगे कि हमारा वोट सही जगह गया है । तथा दर्जनो गावों के लोगों को गांव में विकास कार्य के लिए सांसद फण्ड का आज भी इंतजार है ।
और नया पुराने