आहोर विधायक ने किया बागरा क्षेत्र के गांवों का दौरा ।

आहोर विधायक   ने  किया बागरा क्षेत्र के गांवों का दौरा ।


एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी




  बागरा  वर्तमान में वैश्विक महामारी नॉवेल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बागरा, सिवना, देवाड़ा आदि गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की, विधायक ने बागरा तालाब में पानी के टयूबवेल खुदाई का चल रहे कार्य का निरीक्षण  भी किया, तथा लोगों ने समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि बिजली कटौती बार बार होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस विषय को संज्ञान में लेकर विधायक राजपुरोहित ने विभाग के संबंधित अधिकारियों को बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए।इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भाजपा बागरा मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार,जोगसिंह राजपुरोहित, नैनमल, हीरसिंह जोरा, लकमाराम देवासी,किरणसिंह, शांतिलाल,तगाराम आदि कई लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook