साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित हुए l
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती मोकलसर गांव के उभरते युवा कवि, लेखक, विश्लेषक, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र "जीत" वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित हुए l कुमार जितेन्द्र "जीत" ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट गोरखपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में देश भर के सैकड़ों साहित्यकारों ने पर्यावरण दिवस पर काव्य पाठ कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है l इस अवसर पर साहित्यकार कुमार जितेन्द्र "जीत" ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कविता "कृत्रिम पर्यावरण संकल्प" का काव्य पाठ कर युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताई l ऑनलाइन सम्मान समारोह में कार्यक्रम सयोजक डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार पांडेय उप कुलसचिव महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय भरतपुर द्वारा कुमार जितेन्द्र" जीत "को वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस किया l ज्ञात हो कि कुमार जितेन्द्र "जीत" को साहित्य के क्षेत्र में ऑनलाइन साहित्यक प्रतियोगिताओं अब तक 200 एवं 25 से अधिक अन्य सम्मान मिल चुके हैं l
Tags
siwana