कोरोना जांच के लिए 110 जनो के सेम्पल भेजे
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास प्रांगण में शनिवार को कोरोना जांच के लिए 110 जनो के सेम्पल लेकर बाड़मेर भेजे गए है। सिवाना में आई पॉजिटिव महिला के पारिवारिक एंव हरमलपुरा, मायलावास व थापन के कॉन्टेक्ट व्यक्तियों एंव राजस्थान के बाहर से प्रवासीयो सहित कूल 110 जनो के कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए गए है। शिविर में तहसीलदार शंकरराम गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथूर, खंगारदान राव, चेनाराम भाटी, निरजंननाथ, हवासिंह, रणजीत जोशी, अमित श्रीमाली, काउंसलर खीमाराम, मौजूद रहे। शिविर की व्यवस्थाए मोहित जोशी द्वारा की गई।
Tags
siwana
