बालिका शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव- वाग सिंह राठौड़
एक आईना भारत
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत)
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती पाँचोटा में अनामांकित व ड्रॉप आउट बालिकाओ को विद्यालय से जोडने हेतु डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है । एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रभारी वाग सिंह पाँचोटा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे नामांकन अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों को राजकीय विद्यालय मे नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए समाज के सहयोग से जागृति लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके अध्यापक हरी सिंह, मदनसिह एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रभारी वाग सिंह राठौड़ समेत टीम बालिका मूल सिह मौजूद रहें ।
Tags
ummedpur
