डोडियाली ग्रामपंचायत का ग्रामविकास अधिकारी चार्ज रमाकांत को दिया
एक आईना भारत
उम्मेदपुर(विक्रमसिह बालोत) डोडियाली ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी(ग्राम सेवक) रमाकांत ने पदभार ग्रहण किया ।
डोडियाली ग्रामपंचायत में लम्बे समय से अतिरिक्त चार्ज सुमन मीणा के पास था सुमनमीणा के पास में तीन ग्रामपंचायत का चार्ज था चांन्द्राई, पाचोटा व डोडियाली का चार्ज था अब अधिकारीयो के निर्देशानुसार शुक्रवार को डोडियाली ग्रामपंचायत का ग्रामसचिव का चार्ज सुमन मीणा ने ग्राम विकास अधिकारी रमाकांत को डोडियाली को चार्ज सौपा।डोडियाली ग्रामपंचायत का चार्ज रमाकांत को डोडियाली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है ।
इस मौके पर संरपच बलाराम देवासी,कनिष्ट लिपिक गणेश यादव,वार्ड पंच हमीरसिह बालोत सहित वार्डपंच व
ग्रामीण मौजुद थे ।
Tags
ummedpur
