एक ही परिवार के दो कोरोना सक्रमित सदस्य माता व पुत्र को होम आइसोलेशन किया गया
byEk Aaina Bharat-
एक ही परिवार के दो कोरोना सक्रमित सदस्य माता व पुत्र को होम आइसोलेशन किया गया
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में बुधवार को चिकित्सा विभाग द्वारा कूल 93 जनो के कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर बाड़मेर भेजे गए थे। इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को रात्रि में आई है। कूल 93 में से 5 जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसमे से दो कोरोना पॉजिटिव कस्बे के नया कुआ की वास सिवाना के एक ही परिवार के दो सदस्य है जो भिवंडी से आए थे। वही हरमलपुरा के दो युवक है। जो हुबली से आए थे। तथा एक कोरोना पॉजिटिव युवक मायलावास का है। शुक्रवार को रात्रि में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथूर कस्बे के नया कुआ की वास व हरमलपुरा तुरन्त प्रभाव से मोके पर पहुचकर सक्रमितो के निवास स्थलों को सेनेटाईजर करवाया। तथा नया कुआ की वास के एक ही परिवार के दो कोरोना सक्रमित सदस्य माता व पुत्र को होम आइसोलेशन किया गया। वही शनिवार को हरमलपूरा के दो कोरोना सक्रमितो को कोविड सेंटर समदड़ी भेजा गया है।