बड़ोदिया में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोर कमेटी की मीटिंग हुई
एक आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा में गांव कंवरपुरा में मंगलवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा। ग्राम पंचायत बड़ोदिया के राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को कोर कमेटी कोविड-19 की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बड़ोदिया पंचायत क्षेत्र में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या रोकने व लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी व जागरूक करने सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई। कोर कमेटी की इस मीटिंग में कोविड-19 कमेटी अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी रविकांत शर्मा, सभी बीएलओ सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सभी पीईईओ अधीन कार्मिक उपस्थित रहे।
ग्राम विकास अधिकारी रविकांत शर्मा,कोविड-19 अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, बीएलओ ने होम क्वारेंटाइन लोगों के घर जाकर उन्हें समझाया,कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए।साथ ही घर से बाहर नहीं निकले, और बिना वज़ह बाहर नहीं घूमे यह चेतावनी देते हुए। होम क्वारेंटाइन हुए लोगों के घर के बाहर नोटिस पेपर चस्पा किया गया ।
Tags
chaksu