5000 पशु कम्पाउण्डर तैयार करेगें-महामण्डलेश्वर
हमें हमारे डाॅक्टरर्स एवं कम्पाउण्डर पर गर्व है
1015 कम्पाउण्डर तैयार कर चुके हैं, वर्तमान में 100 कम्पाउण्डर कार्यरत है
एक आइना भारत
संवाददाता प्रकाश इन्दलिया
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में कार्यरत सभी डाॅक्टर एवं कम्पाउण्डर को सम्मान देने हेतु आज राष्ट्रीय डाॅक्टर दिवस मनाया गया।
महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने देश के सभी डाॅक्टर एवं कम्पाउण्डर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गो चिकित्सालय में 5000 पशु कम्पाउण्डर तैयार करके देश को समर्पित करेगें। अब तक 1015 कम्पाउण्डर तैयार कर चुके है और वर्तमान में 100 कम्पाउण्डर कार्यरत है।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि गो चिकित्सालय के कम्पाउण्डर एवं डाॅक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे गोवंश को ना सिर्फ इलाज करते है बल्कि उन्हें एक नया जीवनदान भी देते है, इसलिए डाॅक्टरों को धरती पर भगवान समझा जाता है।
हमें हमारे डाॅक्टर एवं कम्पाउण्डर पर गर्व है। व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई गो चिकित्सालय के दानदाताओं को भी धन्यवाद जताते हुए कहा कि इन के सहयोग से ही गो चिकित्सालय की चिकित्सा सेवा सुचारू रूप से चलती है।
Tags
nagaur