कोरोना जांच हेतू 109 सैम्पल लिए
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना ;- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में बुधवार को जिले में बाहर से आए शिक्षक, व महिलावास में पॉजिटिव आई महिला के परिवार के सदस्यों सहित राज्य के बाहर से आए प्रवासियों के 109 सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजें गए! इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदत्त बोडा़, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशन लाल माथुर, खंगारदान राव, चैनाराम भाटी, हवा सिंह, निरंजन नाथ, रणजीत जोशी, अमित श्रीमाली एवं सांग सिंह उपस्थित थें! शिविर की व्यवस्थाएं मोहित जोशी ने प्रदान की!
Tags
siwana