जोधपुर डिस्कोम के कर्मचारियों ने मार्च माह की काटी गई सैलरी दिलाने के लिए सौपा ज्ञापन

जोधपुर डिस्कोम के कर्मचारियों ने मार्च माह की काटी गई सैलरी दिलाने  के लिए सौपा ज्ञापन
एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर उपखंड के विधुत विभाग के  कर्मचारियों ने प्रबंधन निदेशक जोधपुर डिस्कोम के नाम का  ज्ञापन सहायक अभियन्ता इंद्र कुमार को सौपा जिसमें मांग करते हुए कहा की जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ द्वारा मांग पत्र संख्या 10/2020 व 18 मार्च 2020 वह पत्र संख्या 5p 19 मई 2020 ईमेल के माध्यम से दिया गया था लेकिन निगम प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया  एवं कर्मचारियों की ज्वलनशील समस्या को नजरअंदाज किया गया है इससे निगम के कार्यरत कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है एवं कर्मचारियों का वेतन मार्च 2020 में कर्मचारियों एवं संगठन के अनुमति के बगैर काटा गया है जबकि राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में किसी भी कर्मचारी व अधिकारियों वेतन नहीं काटा गया है केवल विद्युत वितरण में ही काटा गया है कर्मचारियों ने बताया की जो न्याय संगत नहीं है अतः काटा गया वेतन पुनः वापस दिलवाने की मांग की   पत्र के माध्यम से पुनः सेवा श्रमिक संगठन मांग करता है कि कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने की मांग की अन्यथा संगठन द्वारा आंदोलन कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए श्रमिक संगठन जिम्मेदार भी नहीं रहेगा इस मौके पर भारतीय मजदुर संघ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश वाघेला,चंन्द्रप्रकाश मीना,प्रवीन मीना,लाख सिंह ,प्रकाश मीना,रूपनारायण प्रजापत सहित कई कर्मचारी मौजुद थे ।
और नया पुराने