जोधपुर विधुत वितरण श्रमिक संघ जालोर ने 25 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
जोधपुर विधुत वितरण श्रमिक संंघ जालौर द्वारा प्रबन्ध निर्देशक जोधपुर डिस्कॉम को पूर्व मे दिये गये 25 सूत्रीय मांग पत्र व उसमे वर्णित श्रमिक समस्याओ के अविलम्ब समाधान की मांग की गई । श्रमिक समस्या ओ का जल्दी निराकरण नही होने पर यह संंघ आन्दोलन करने पर बाध्य होगा जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा । ज्ञापन सहायक अभियंता की मार्फत जोधपुर डिष्कोम प्रबन्ध निर्देशक के नाम दिया गया। ज्ञापन देते समय श्रमिक संंघ जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोनी जिला मंत्री अमर सिह उपाध्यक्ष बाबू लाल माली कोषाध्यक्ष बन्नाराम, सहसचिव पुरुषोत्तम, संगठन मंत्री शान्ति लाल, सरक्षक सावलाराम, भवरलाल, सकाराम चौधरी, एवं भारी संख्या मे संंघ के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
जोधपुर विधुत वितरण श्रमिक संंघ जालौर द्वारा प्रबन्ध निर्देशक जोधपुर डिस्कॉम को पूर्व मे दिये गये 25 सूत्रीय मांग पत्र व उसमे वर्णित श्रमिक समस्याओ के अविलम्ब समाधान की मांग की गई । श्रमिक समस्या ओ का जल्दी निराकरण नही होने पर यह संंघ आन्दोलन करने पर बाध्य होगा जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा । ज्ञापन सहायक अभियंता की मार्फत जोधपुर डिष्कोम प्रबन्ध निर्देशक के नाम दिया गया। ज्ञापन देते समय श्रमिक संंघ जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोनी जिला मंत्री अमर सिह उपाध्यक्ष बाबू लाल माली कोषाध्यक्ष बन्नाराम, सहसचिव पुरुषोत्तम, संगठन मंत्री शान्ति लाल, सरक्षक सावलाराम, भवरलाल, सकाराम चौधरी, एवं भारी संख्या मे संंघ के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags
jalore