बुधवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 342 नेगेटिव

*प्रैस नोट 1*
*बुधवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 342 नेगेटिव।।*

*अब तक लिये कुल 29873 सेम्पल, 28325 नेगेटिव, 299 पाॅजिटिव एवं 68 प्रक्रीयाधीन।।*
जालोर 01 जुलाई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग द्वारा शहरी, ब्लाॅक एवं ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रबंध किये जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडने के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियांे को आयोजन किया जा रहा है। संदेहास्पद लोगो की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग, क्वारेन्टाईन, चिकित्सा कर्मीयांे द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने आदि गतिविधियों का आयोेजन किया जा रहा है।
डा. देवल ने बताया कि बुधवार सुबह प्राप्त प्रक्रियाधीन सैम्पल मंे से 390 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे 342 नेगेटिव एवं 48 सेम्पल के रिजेक्ट की सूचना प्राप्त हुई है। 
*अब तक लिये कुल 29873 सेम्पल, 28325 नेगेटिव, 299 पाॅजिटिव एवं 68 प्रक्रीयाधीन।।*
 सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 29873 सेम्पल लिये गये है इनमें से 28325 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 299 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 68 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। 
*कन्टेनमेंट जोन में की जा रही है स्क्रीनिंग।*
     सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जिले में 531 चिकित्सा टीमों द्वारा 7 हजार 869 घरो का सर्वे कर 25 हजार 777 लोगो की स्क्रीनिंग कर कोरोना संक्रमण के बारे मे जागरूक किया गया। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।






*प्रेस नोट 2*
*सीमित परिवार के लिये योग्य दम्पतियों से करेंगें सम्पर्क।*

*दो पखवाडों में मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस।।*
जालोर 01 जुलाई।
विश्व जनसंख्या दिवस दो पखवाडों मंे मनाया जाएगा। जागरूकता पखवाडे के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को सीमित परिवार एवं बच्चों में अंतराल रखने के प्रति जागरूक किया जायेगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस. के. चौहान ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस से पूर्व विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गई है। जागरूकता कार्यक्रम दो चरणों में मनाया जायेगा। प्रथम चरण 27 जुन से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाडा मनाया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता की और से अपने क्षेत्र में अलग अलग गतिविधियां की जायेगी। इनके द्वारा योग्य दम्पतियों से संपर्क कर सीमित परिवार के लाभ एवं पहले व दुसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतराल, परिवार कल्याण सेवाएं, गर्भ निरोधक साधनो, और परिवार नियोजन सेवाआंे की सूचना पर विस्तृत रूप से चर्चा की जायेगी।
दुसरा चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई से मनाया जायेगा। इसमंे जिला व ब्लाॅक स्तर पर चिकित्सा संस्थानो में परिवार कल्याण साधनो एवं जागरूकता बैनर प्रर्दशित कर आमजन को परिवार कल्याण साधनो के बारे में परामर्श दिया जाएगा।
 डा. चौहान ने बताया कि *आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी* इसी थीम पर पुरे पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोविड 19 की गाईडलाईन की पालना करते हुए मोबिलाईजेशन कर योग्य दम्पतियों का सर्वे जनसंख्या स्थिरीकरण एवं अंतराल के बारे मंे जानकारी प्रदान कर सीमित परिवार के लाभ आदि की जानकारी दी जाएगी।
और नया पुराने