मुख्यमंत्री गहलोत ने किया सरनाऊ व कोड़का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

*प्रेस नोट*
*मुख्यमंत्री गहलोत ने किया सरनाऊ व कोड़का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण ।।*
जालोर 1 जुलाई। 
   जिले के रानीवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ( PHC ) सरनाऊ व कोड़का का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज किया । 
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डा. गजेन्द्र सिह देवल ने बताया कि आज जयपुर से प्रदेश के करीबन 100 phc, chc, सब सेन्टर आदि के शिलान्यास , उद्धघाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किये गए जिसमें  जिले के रानीवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ( phc ) सरनाऊ व कोड़का का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज किया ।
      कार्यक्रम में जालोर से विधान सभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक व रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी , अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगन लाल गोयल , रानीवाडा विघायक नारायण सिह देवल, अधीशाषी अभियन्ता (एनएचएम सविल विंग)  राजेन्द्र कुमार माथुर शामिल हुए । 
    जयपुर से कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा , चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ शुभाष गर्ग , मुख्य सचिव डी बी गुप्ता , रोहित कुमार सिंह , मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राका आदि प्रमुख अधिकारियों की उपस्तिथि में सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न जगह के लोकार्पण , शिलान्यास हुए । कार्यक्रम में  विभिन्न जिलों से विधायक गण , पूर्व मंत्री गण , पूर्व सांसद गण आदि प्रमुख जन शामिल हुए ।
और नया पुराने