2 साल से खराब पड़ा ट्यूबवेल के कारण लोगों को हो रही है पानी की समस्या
आईना भारत/अशोक प्रजापत
आईना भारत/अशोक प्रजापत
चाकसू/ अशोक प्रजापत- चाकसू उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत थली में इस गर्मी के चलते पानी की विकट समस्या सामने आ रही है ग्रामीणों ने बताया कि पानी की बड़ी समस्या को लेकर 5 वर्ष पहले ट्यूबवेल लगाकर पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन 2 साल से ट्यूबवेल खराब रहने के कारण लोगों को इस गर्मी में पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण हमें पानी पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि हम 18/05/2020 पंचायत समिति चाकसू विकास अधिकारी को लिखित रूप में देकर ट्यूबवेल सही करवाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। हम ग्राम पंचायत थली सेक्रेटरी को भी कई बार अवगत कराया गया। लेकिन पानी की समस्या दूर नहीं हुई। इस गर्मी के पानी की समस्या को देखते हुए 2 दिन में एक -दो घंटे तक बिसलपुर पोईन्टो में पानी आता है लेकिन रैगरो के मोहल्ले में बिसलपुर पोईन्टो की संख्या कम होने के कारण बिसलपुर पेयजल योजना के द्वारा बनाई गई जानवरो के लिए होद से पानी भरने के लिए मजबूर हो रहे हैं लेकिन फिर भी पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती है
Tags
ChaksuJaipur