लोड बढ़ने से टूटी 33 केवी लाइन, रात में हजारो घरों ने झेली 11 घण्टे कटौती

कैलाशनगर व झाड़ोलीवीर के बीच बिजली का तार टूटने से 13 घण्टे बिजली गुल लोग रहे परेशान

पिछले तीन दिन से गांव में भीषण गर्मी हो रही है 

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कैलाशनगर | समीप झाड़ोलीवीर में मंगलवार दिन की तरह ही बुधवार की रात को भी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं के काफी भारी रही। रात को साढ़े आठ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी लगभग 13 घण्टे तक तीन गांव झाड़ोलीवीर, मनादर, देवनगर अंधेरे में रहे। कैलाशनगर व झाड़ोली के बीच बुधवार रात को करीब साढ़े आठ बजे अचानक 33 केवी तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय वहा किसी के मौजूद नही रहने से बड़ा हादसा टल गया। तार टूटने के बाद पृरी रात विद्युत आपूर्ति बाधित रहीं। इसके कारण लोगों को पृरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। विद्युत आपूर्ति गुरुवार सुबह 9 बजे के बाद फीर से सुचारू हो पाई। क्षेत्र में कही जगहों पर पोल से तार झूल रहे है ,पेड़ो के टहनियों के बीच से निकल रहे हैं। लेकिन विद्युतकर्मी इस और ध्यान नही दे रहे हैं। आलम यह है कि एक छोटे से फॉल्ट को ठीक करने में घण्टों लग जाते है, ऐसे में कस्बे और आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook