रोल के शिक्षक राजमल रावल (मेघवाल) ने अपनी शादी में नहीं लिया दहेज
दादा जोगाराम व माता पिता सरस्वती देवी व हड़मान की प्रेरणा से बिना दहेज के शादी रचाकर युवाओ को किया प्रेरित
एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया
नागौर रोल ग्राम के शिक्षक राजमल रावल ने अपनी शादी में दादा जोगाराम व माता सरस्वती पिता हड़मान से प्रेरणा लेते हुए अपनी शादी में ससुराल वालों से दहेज नहीं लेकर समाज और युवाओ को प्रेरणादायक संदेश दिया, राजमल वर्तमान में रातगा गांव की स्कूल में शिक्षक पद पर है, जिसकी शादी गोटन निवासी सुनीता मेघवाल के साथ हुई, इस दौरान ससुराल वाले दहेज के रूप में कुछ देना चाहते थे लेकिन राजमल ओर उसके घर वालो ने मना कर दिया। शगुन के रूप में नारियल पर 1 रुपये लेकर सादगी के साथ शादी की। राजमल ने कहा कि दहेज रूपी दानव को खत्म करने के लिये युवाओ को आगे आना होगा युवाओ को प्रेरित करते हुए सादगी के साथ सात फेरे लिये ओर बताया कि बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने ओर जोर दिया कहा कि शिक्षा ही जीवन है।
Tags
nagaur