प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ
जिले की सभी ग्र्राम पंचायतों में 12 जुलाई तक किसान गोष्ठियां होंगी
जालोर 9 जुलाई। जिले के काश्तकारों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ की जानकारी देने और लाभान्वित करने के लिये 10 से 12 जुलाई तक सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किसान गोष्ठी आयोजित की जायेंगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गोष्ठियों के आयोजन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर निर्देश दिये हैं कि वे आगामी 12 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किसान संगोष्ठियों का आयोजन कर संबंधित उपखंड अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद डाॅ. आर.बी.सिंह. ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल के संचालन हेतु जिले के सभी बैंकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। गैर ऋणी किसानों को बीमा योजना से जोडने हेतु जिले के काॅमन सर्विस सेन्टर (ई-मित्र कियोस्क) को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है ताकि कृषकों का डाटा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर अपलोड करने में कोई त्रुटि नहीं हो।
कृषकों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपना फसल बीमा केवल एक ही वित्तीय संस्थान से अथवा गैर ऋणी कृषक के रूप में काॅमन सर्विस सेन्टर(ई-मित्र कियोस्क) से करावें। दोहरा बीमा होने पर बीमा कंपनी केवल एक ही बीमा पर क्लेम का निर्धारण करेगी।
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु बजाज एलायंज जीआईसी अधिसूचित है। इस कम्पनी के चार मोबाईल वैन भी फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक गावों में भ्रमण कर रहे हैं जिससे अधिक से अधिक कृषकों में फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। अब तक फसल बीमा क पोर्टल पर 44818 किसानों द्वारा बीमा हेतु आवेदन दर्ज करवाये जा चुके हैं जिसमें 587 कृषकों का पंजीयन गैर ऋणी कृषक एवं 44231 ऋणी कृषक है।
----000----
डीडीओ बीमा कटौती के घोषणा पत्र भिजवायें
जालोर 9 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उपनिदेशक सुनीता यादव ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि वे उनके अधीन कार्यरत अधिकारी एवं कार्मिक जिनकी बीमा की प्रथम कटौती की गई है उनके संबंधित दस्तावेज शीघ्र कार्यालय को भिजवायें जिससे कि उन्हें राज्य बीमा पाॅलिसी जारी की जा सके।
इस संबंध में आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया है कि राज्य बीमा पाॅलिसी जारी करवाने के लिये व अधिक जोखिम वहन करने के लिये घोषणा पत्रों को एसएसओ लाॅगिन से किये गये आॅनलाईन प्रथम घोषणा का डीडीओ अपने लाॅगिन से प्रथम घोषणा पत्र अग्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्मिक को पाॅलिसी जारी किया जाना संभव नहीं होगा।
डीडीओ अपने लाॅगिन से अग्रेषित करने के बाद कार्यालय को पूर्ण रूप से भरकर हार्ड काॅपी 15 जुलाई तक भिजवाये। अन्यथा किसी भी आकस्मिकता की जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।
उपनिदेशक ने बताया कि कोविड-19 आपदा के कारण कार्मिकों के मार्च देय अप्रेल 2020 का वेतन कोषालय द्वारा आॅनलाईन ही पारित किया गया था। राज्य सरकार के आदेशानुसार मार्च देय अप्रेल 20 के वेतन से बीमा कटौती नहीं की गई थी। इसके बाद मई व जून के वेतन बिल आॅनलाईन बीमा की कटौती की गई, लेकिन बीमा कटौती के घोषणा पत्र कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्हें भी भिजवायें।
----000----
जिले में 223 कोरोना एक्टिव केसः अब तक कुल 504 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये
जालोर 9 जुलाई। गुरुवार सुबह प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 192 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 1 भीनमाल निवासी व्यक्ति पोजिटिव पाया गया है तथा 13 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिले में अब तक कुल 504 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए थे जिनमें से 278 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 223 कोरोना एक्टिव केस है, जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है।
सीएमएचओ डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 37074 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 33983 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 504 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। 1222 सैम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन हैं।
गरुवार को जिले में 521 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 536 घरों का सर्वे कर 26 हजार 782 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
Tags
jalore