जैतीवास में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर बावरी समाज ने दिया ज्ञापन

मारवाड़ जंक्शन (जयवर्धन सिंह)
जैतीवास ग्राम में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर बावरी समाज मारवाड़ जंक्शन ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। बावरी समाज ने ज्ञापन में बिलाडा़ के जैतीवास ग्राम में जवरी लाल, तोला देवी व विक्रम के तिहरे हत्याकांड में मृतकों के आश्रितों को तुरन्त प्रभाव से आर्थिक सहायता दिलाने व हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।
बावरी समाज ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मृतक परिवार के आश्रितों को पचास लाख की आर्थिक सहायता व अनाथ हुए तिनों बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक का उचित प्रबंध करने तथा परिवार में एक बच्चे को व्यस्क होने पर योग्यतानुसार राजकीय सेवा में नियुक्त करने की मांग की। इस मौके पर पुरखाराम, गणेशराम, बिजाराम, भानाराम, डुंगाराम, रूपाराम, अनाराम, कुकाराम, राम चंद्र, राकेश, धर्मेंद्र, दिपक व बावरी समाज के लोग मौजुद रहें।
और नया पुराने