36 कार्टून अवैध शराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

कालन्द्री पुलिस ने मडिया आकुना मार्ग पर की कार्यवाही

एक आईना भारत सिरोही 

Hitesh kumar rawal

कालन्द्री  | जिला पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थों के विरूद्ध धर पक्कड विशेष अभियान के तहत कालन्द्री पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया एसपी पुजा अवाना के निर्देश पर व रेवदर पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्रसिह देवड़ा के सुपर विजन में हैडकास्टेबल रमेश घाॅची मय जाब्ता ने मडिया आकुना मार्ग पर कार समेत दो जने गणपतसिह पुत्र चन्दनसिह राजपुत निवासी भुण्डवा पीएस सायला व सुरेश कुमार पुत्र गणेशराम त्रिगर निवासी कोडका पीएस करडा जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया है । उनके कब्जे से 36कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व कार बरामद कर दोनों आरोपितो को गिरफ्तार किया गया ।
और नया पुराने