एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
*आज गागुड़ा के पांचवा कलां व सोजतरोड़ में महासेम्पलिंग के दौरान 104 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी व डॉ.एन. के. विजयवर्गीय, नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमावत के निर्देशानुसार आज पांचवा कलां व सोजतरोड़ में आये पोजीटिव के संपर्क व उनकी फैमिली वालो व आस पास में बाहर से आने वालो की सूची बनाकर पांचवा कलां में लैब टैक्नीशियन दिनेश देवड़ा, अजय सिंह, लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी, जितेंद्र जोशी ने 52 व सोजतरोड में लैब टैक्नीशियन सुशीला चौधरी व लैब सहायक जालम सिंह की टीम ने 52 सेम्पल लिए इस मौके डॉ. राजकुमार उचेनिया गागुड़ा, डॉ.महेन्द्रयादव सोजतरोड, नर्स ग्रेड प्रथम गंगाराम कालेश्वर व जितेन्द्र कुमार भार्गव, बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, बीएचएस लक्मण भारती,आईए मनीष फगेरिया, पारस मल, सरपंच योगेंद्रसिंह, व्याख्याता लक्ष्मीनारायण, पटवारी भवानी सिंह, बीएलओ भुण्डाराम, अध्यापिका रोशन व नीरू स्वामी,स्थानीय आशा, कार्यकर्ता, सहायिका आदि का सहयोग रहा।
Tags
sojat