उम्मेदपुर कस्बे में मोबाइल नेटवर्क की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान

उम्मेदपुर कस्बे में मोबाइल नेटवर्क की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान 

एक आईना भारत 

उम्मेदपुर (विक्रमसिंह बालोत )
देश को डिजिटल इंडिया बनाने के अनेक दावे किए जा रहे हैं लेकिन उम्मेदपुर कस्बे समेत मोरु गांव के आस-पास में यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उम्मेदपुर कस्बे के एक किलोमिटर दुर दो मोबाईल के टावर लगे हुए जिसमे  एयरटेल व  जियो दोनो टावरों से पिछले महिनों से गांव में नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं  कर रहा है  लोगों को मोबाइल से बात करने में खासी परेशानी होती है बिना मोबाइल कॉल से ग्रामीणों को छोटी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपातकाल के समय मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाने से ग्रामीणों के कई बार फोन नही लगता एवं अतिआवश्यक सेवा से जुड़े नम्बरों पर तत्काल कॉल करना संभव नहीं हो पाता है।   पिछले महिनो से एयरटेल व जियो सहित कई   कम्पनियों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने से सरकारी कार्य से परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है  ग्रामीणो ने बताया की कस्बे में सरकारी कार्य   बिना इंटरनेट कितनी परेशानी हो रही होगी।मोबाइल नेटवर्क बहुत कमजोर रहता है। वहीं आपातकाल के समय मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाने से ग्रामीण कई बार आफत में पड़ जाते हैं। 
छात्र गजेन्द्र बालोत व अजयपाल बालोत ने बताया की मोबाईल नेटवर्क के अभाव में आनलाईन पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है   ग्रामीणो ने बताया की 21वीं सदी में देश के गांवों में 4 जी नेटवर्क का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उम्मेदपुर कस्बे सहित मोरु गांव के लोग इंटरनेट नहीं चला पा रहे हैं। गांव के युवा फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर सहित अन्य सोशल साइट्स के उपयोग से दूर रह रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस युग में बिना इंटरनेट कितनी परेशानी हो रही होगी।ग्रामीणों ने कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook