*प्रेस नोट 1*
*अब तक लिये कुल 47850 सेम्पल, 41175 नेगेटिव, 761 पाॅजिटिव एवं 4372 प्रक्रीयाधीन।।*
*सीएमएचओ देवल ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण।।*
एक आईना भारत
जालोर 18 जुलाई।
कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन मंे चिकित्सा विभाग द्वारा हर स्तर पर व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। चिकित्सा विभाग द्वारा लोगो की अधिक से अधिक सैम्पलिंग, स्क्रीनिंग आदि गतिविधियां की जा रही है।
*सीएमएचओ देवल ने किया कोविड केयर संेटर का निरीक्षण।।*
शनिवार का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने कोविड केयर सेंटर भैंसवाडा एवं लेटा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर मंे चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए संबधित चिकित्सा कार्मिकों को कॉरोना संक्रमित व्यक्ति की नियमित स्वास्थ्य जांच, उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिये। वहीं किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति में यदि कोई लक्षण नजर आए तो उच्च अधिकारी को अवगत करवाते हुए कोविड़ हेल्थ सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से मिल कर कोविड केयर सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
*वर्तमान में जिले में 285 कोरोना एक्टिव केस।।*
सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 761 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है, जिनमें से 473 व्यक्ति कोरोना को मात दे स्वस्थ्य होकर घर चले गए है। वर्तमान में जिले में 285 कोरोना एक्टिव केस है जिनका कोविड केयर सेंटर में चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अब तक 3 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
*अब तक लिये कुल 47850 सेम्पल, 41175 नेगेटिव, 761 पाॅजिटिव एवं 4372 प्रक्रीयाधीन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 47850 सेम्पल लिये गये है इनमें से 41175 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 761 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 4372 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
*चिकित्सा विभाग दलो द्वारा की जा रही है स्क्रीनिंग।।*
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिले में 523 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 756 घरो का सर्वे कर 23 हजार 345 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
Tags
jalore